नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- किआ ने कैरेंस क्लैविस EV के लिए एक नया HTX E ट्रिम लॉन्च किया है। ये मौजूदा HTK+ और HTX ट्रिम्स के बीच पोजीशन लेता है। क्लैविस HTX E के स्टैंडर्ड वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपए और एक्सटेंडेड रेंज वैरिएंट की कीमत 21.99 लाख रुपए है। नए HTX E ट्रिम में हाई HTX ट्रिम वाले कई फीचर्स शामिल किए गए हैं। बता दें कि ये 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV है। इसके ICE मॉडल का सीधा मुकाबला मारुति अर्टिगा से होता है। यह भी पढ़ें- नंबर-1 TVS के साथ बजाज और ओला की बढ़ी टेंशन! डिलीवरी के लिए तैयार ये ई-स्कूटरकिआ कैरेंस क्लैविस HTX E के फीचर्स बेस HTK+ ट्रिम के अलावा, नए HTX E ट्रिम में पैनोरमिक सनरूफ, 64-कलर्स वाली एम्बिएंट लाइटिंग, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, लेदरेट से ढका स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टम...