मथुरा, जुलाई 6 -- मथुरा। देवश्यनी एकादशी पर रविवार को गोवर्धन में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में श्रद्धालु रोडवेज बसों के माध्यम से गोवर्धन पहुंचे और परिक्रमा लगाई। रोडवेज के अधिकारियों के मुताबिक रविवार को एकादशी पर श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित सफर के लिए 500 बसों को लगाया गया। वरिष्ठ लेखाकार संतोष अग्रवाल ने बताया कि देवशयनी एकादशी पर गोवर्धन मुड़िया पूर्णिमा मेले के लिए 500 बसें सात जिलों से प्राप्त हुई हैं, जिनको मेले के लिए पार्किंग स्थलों पर लगा दिया गया है। इसमें आगरा से 100, अलीगढ़ से 70, मेरठ से 50, गाजियाबाद से 70, बरेली से 50, मुरादाबाद से 50 और इटावा से आई करीब 70 बसें गोवर्धन मेले के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ग्राउंड एवं मालगोदाम रोड आदि पार्किंग स्थलों पर लगा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...