लखनऊ, दिसम्बर 28 -- मोहनलालगंज कोतवाली में मेसर्स ग्रीन लाइफ इंडिया लिमिटेड के निदेशक देवेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ प्लाट के नाम पर 20 लाख की ठगी करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा प्रयागराज की रहने वाली जाहिदा खानम ने दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक पीड़िता जाहिदा खानम मूल रूप से बिहार के खुर्माबाद तकिया की रहने वाली हैं। कुछ सालों से वह प्रयागराज के दुधाधारी गेट के पास रहती हैं। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि वह प्लाट लेना चाहती थी। 17 अक्तूबर 2017 को मेसर्स ग्रीन लाइफ इंडिया लिमिटेड के निदेशक देवेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात हुई। उन्होंने मोहनलालगंज के नूरपुर बेहटा में स्थित प्लाटों के बारे में जानकारी दी। सौदा तय हो गया। 20 लाख रुपये में दो प्लाट बुक कराए थे। रुपयों का भुगतान भी कर दिया। कुछ महीन...