सुपौल, जनवरी 11 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता लौकहा पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए कजहा के पास से 65 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। इस दौरान बाइक पर सवार तीसरा युवक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से 7500 रुपये कैश भी बरामद किए हैं। पुलिस के के मुताबिक तीनों युवक सिंहेश्वर की ओर से लोकहा बाजार की तरफ आ रहे थे। लौकहा थानाध्यक्ष पप्पू कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि नशे की खेप के साथ सिंहेश्वर से कुछ युवक लौकहा की तरफ आ रहा है। सूचना पर पुलिस अलर्ट होकर वाहन जांच करने लगी। इसी क्रम में कजहा के पास पुलिस को देख एक बाइक पर तीन युवक आता दिखा। पुलिस को देख बाइक के पीछे बैठका युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जवानों ने दो युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस के हत्थे चढ़...