रुद्रपुर, दिसम्बर 16 -- रुद्रपुर। सिडकुल की टाटा मोटर्स के गेट पर चेकिंग के दौरान चोरी के सामान के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, टाटा मोटर्स सेक्टर-11 स्थित प्लॉट नंबर-एक में तैनात सिक्योरिटी इंचार्ज भवानी राम ने तहरीर देकर बताया कि 14 दिसंबर की शाम गेट नंबर चार पर नियमित चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से टाटा मोटर्स टीसीएफ-वनए शॉप से चोरी की गई चार अदद हैमर कॉपर और 20 पीस बैट्री केबल (प्रत्येक 8 इंच) मिले। पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय पाल पुत्र रामसुमेर निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा के रूप में हुई। सिक्योरिटी स्टाफ द्वारा आरोपी को चोरी के सामान सहित चौकी सिडकुल लाया गया। जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को हिरासत में ल...