मुंगेर, दिसम्बर 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता। बच्चों के मनोरंजन के लिए कंपनी गार्डेन में छोटे मोटर वोट से वोटिंग की सुविधा आरंभ होगी। इसके अलावा राजारानी तालाब में भी वोटिंग की सुविधा आरंभ होगी। जिसका संचालन नगर निगम खुद करेगा। राजारानी तालाब में कैंटिन का भी संचालन कराया जाएगा, जिससे नगर निगम को आमदनी होगी और वहां घूमने पहुंचने वाले लोगों को खान-पान की सुविधा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा शहर में संचालित 100 बेड वाले तीन रैन बसेरा के लिए 25 बेडशीट 25 मच्छरदानी और 2 सीसीटीवी मॉनिटर के अलावा शादीपुर में खुलने वाले वृद्धाश्रम के लिए फर्नीचर की खरीदारी नगर निगम करेगा। उक्त निर्णय शनिवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित सशक्त समिति की बैठक में चर्चा के बाद लिया गया। शनिवार को महापौर कुमकुम देवी की अध्यक्षता में सशक्त समिति की बैठक नगर निगम कार्यालय...