नई दिल्ली, जनवरी 9 -- सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के शेयरों में आज करीब 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में तेजी कल यानी गुरुवार को दर्ज की गई भारी गिरावट के बाद आई है। कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर भी ब्रोकरेज हाउस बुलिश है। बता दें, एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस में इजाफा किया है।कल लगा था शेयरों में लोअर सर्किट बीएसई में आज शुक्रवार को भेल के शेयर 279.10 रुपये के लेवल पर खुल गए थे। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव करीब 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 285.50 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। बता दें, गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 10 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा था। इसके पीछे की वजह रॉयटर्स की एक रिपोर्ट थी। इस रिपोर्ट के अनुसार सरकार की तरफ से चीनी कंपनियों को छूट देने का विचार किया जा रहा है। यह भ...