नई दिल्ली, जुलाई 2 -- कीस्टोन रियल्टर्स का शेयर आज 10% उछलकर Rs.657 पर पहुंच गया। यह उछाल तब आई जब कंपनी को मुंबई के अंधेरी वेस्ट में 8 हाउसिंग सोसाइटीज ने बड़े रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए चुना। यह कंपनी के पैरेंट ग्रुप रुस्तमजी की बड़ी जीत है। एक दिन पहले ही 1 जुलाई को कंपनी ने मुंबई के GTB नगर में Rs.4,000 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट का ठेका हासिल किया था।अंधेरी प्रोजेक्ट की खास बातें प्लॉट का साइज: प्लॉट का एरिया 4.75 एकड़ होगा यानी लगभग 3 फुटबॉल मैदान के बराबर। इसमें 548 परिवारों के लिए घर बनेंगे। बिकने लायक जगह की बात करें तो लगभग 20 मॉल्स के बराबर 10.6 लाख वर्ग फुट जमीन है। कुल कीमत: Rs.3,000 करोड़ (प्रोजेक्ट पूरा होने पर कंपनी की कमाई)। अभी 5 सोसाइटीज के साथ समझौता हो चुका है। तीन ने लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) दिया है, जल्दी ही समझौता हो...