नई दिल्ली, जुलाई 24 -- VA Tech Wabag Share Price: वीए टेक वाबैग के यह उछाल कंपनी वीए टेक वाबैग को सऊदी अरब से मिले एक बड़े ऑर्डर की खबर के बाद आज उसके शेयरों में करीब 5% तक की बढ़त देखी गई। कंपनी ने बताया कि उसे सऊदी अरब में यानबु शहर में एक विशाल समुद्री जल शोधन संयंत्र (300 मिलियन लीटर प्रतिदिन क्षमता) बनाने का Rs.2,332 करोड़ का ठेका मिला है। यह प्रोजेक्ट सऊदी वाटर अथॉरिटी ने दिया है। कंपनी पूरी तरह से हरा-भरा (ग्रीनफील्ड) इलाका चुने जाने वाले इस प्लांट का डिजाइन, इंजीनियरिंग, सप्लाई, निर्माण और कमीशनिंग करेगी। अनुबंध की औपचारिकताएं शुरू होने वाली हैं।पिछले साल रद्द हुआ था प्रोजेक्ट दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल दिसंबर में सऊदी अथॉरिटी ने वीए टेक वाबैग (VA Tech Wabag ) का लगभग इसी तरह का एक Rs.2,700 करोड़ का प्रोजेक्ट रद्द कर दिया था। ...