नई दिल्ली, जुलाई 30 -- एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजी (Axiscades Technologies) के शेयर में आज जबरदस्त तेजी दिख रही है। कंपनी के शेयर 5% की उछाल के साथ Rs.1,296.85 प्रति शेयर पर पहुंच गए, जो इसे अपने दैनिक ट्रेडिंग लिमिट यानी 'अपर सर्किट' पर ले गया। इस दौरान सेंसेक्स सिर्फ 0.19% ऊपर था। कंपनी कीकुल बाजार कीमत (मार्केट कैप) अब Rs.5,511.31 करोड़ हो गई है।इस अचानक उछाल की वजह क्या है? कंपनी को एक बड़ी कामयाबी मिली है। Axiscades की डिफेंस से जुड़ी सहायक कंपनियों ने भारत की प्रमुख रक्षा प्रयोगशालाओं से एक साथ कई बड़े ऑर्डर हासिल किए हैं। ये ऑर्डर हवाई (एयरबोर्न), नौसेना (नेवल) और रडार प्रोग्राम्स से जुड़े हैं। इनका कुल मूल्य लगभग Rs.600 करोड़ है और इन्हें अगले 3 से 5 साल में पूरा किया जाएगा।ये ऑर्डर क्यों हैं खास? इन ऑर्डर्स के जरिए Axiscades भारत की स...