नई दिल्ली, अगस्त 18 -- KEC International shares: केईसी इंटरनेशनल के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 11 पर्सेंट तक चढ़कर 861.95 रुपये पर आ गए थे। शेयरों में इससे तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, केईसी इंटरनेशनल के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि उसे विभिन्न क्षेत्रों में Rs.1,402 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं।क्या है डिटेल कंपनी के ट्रांसमिशन और वितरण (टीएंडडी) विभाग को भारत में एक प्रमुख निजी कंपनी से 765 केवी ट्रांसमिशन लाइन परियोजना मिली है। यह अमेरिका में टावर, हार्डवेयर और खंभे भी सप्लाई करेगी। इसके सिविल व्यवसाय को उत्तरी भारत के एक प्रसिद्ध रियल एस्टेट डेवलपर से ऊंची आवासीय परियोजना के लिए पुनः ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इसके अलावा, इ...