नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- Ceigall India Share Price: सीगल इंडिया के शेयर खरीदने के लिए आज निवेशक टूट पड़े हैं। 712 करोड़ रुपये के सोलर प्रोजेक्ट मिलने की खबर के चलते इसके शेयरों की मांग बढ़ गई और शेयर ने इंट्राडे में 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ Rs.273.70 प्रति शेयर का उच्चस्तर छुआ। सुबह 10:00 बजे तक, सीगल इंडिया के शेयर Rs.267.25 प्रति शेयर के भाव पर 2.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। इसकी तुलना में, BSE सेंसेक्स 81,399.04 अंकों पर 0.24 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ चल रहा था।आखिर क्यों बढ़ा शेयर भाव आज? सीगल इंडिया के शेयरों में आज की बढ़त का कारण कंपनी को महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से 2 अक्टूबर, 2025 की Rs.712 करोड़ मूल्य के प्रोजेक्ट का पत्र प्राप्त होना है। यह अवार्ड सीगल को मुख्यमंत्री सूर कृषि...