नई दिल्ली, जून 20 -- टीडी पावर सिस्टम (TD Power Systems Ltd) के शेयरों में आज 2.5 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह 67 करोड़ रुपये का काम मिलना है। कंपनी को यह काम मल्टीनेशनल कंपनी से मिला है। इसकी जानकारी टीडी पावर ने एक्सचेंज के साथ साझा किया है। कंपनी ने कहा है कि उन्हें 67 करोड़ रुपये (टैक्स सहित) का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है। यह एक्सपोर्ट ऑर्डर एक मल्टीनेशनल कॉरपोरेशन से मिला है। कंपनी को जनवरी 2026 से दिसंबर 2027 के बीच इसे एक्सपोर्ट करना है। यह भी पढ़ें- मारन फैमिली का तकरार आया सामने, SunTV में हिस्सेदारी को लेकर बवालटीडी पावर के शेयरों में 2.5 प्रतिशत की तेजी बीएसई में यह स्टॉक 517.05 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 2.5 प्रतिशत की तेजी के बाद 528.25 रुपये के इंट्रा-डे हा...