नई दिल्ली, अगस्त 11 -- जूपिटर वैगन्स लिमिटेड (Jupiter Wagons Ltd) को एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि उन्हें GATX इंडिया से 242.41 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को 583 स्पेशलाइज्ड वैगन्स बनाने का काम मिल है। जूपिटर बैगन्स ने बताया है कि उन्हें बीवीसीएम वैगन्स के साथ-साथ BLSS, ACT2, BOXNHL कॉम्बिनेशन्स में बैगन्स बनाने हैं। इस वर्क ऑर्डर का असर जूपिटर वैगन्स के शेयरों में भी देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 1.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 338.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार की सुबह कंपनी के शेयर 335.05 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। यह भी पढ़ें- IPO हो तो ऐसा, इश्यू प्राइस से 78% चढ़ा भाव, आज स्टॉक 9.6% उछलाशेयर बाजार में संघर्ष कर रहा है यह स्टॉक जूपिटर वैगन्स लिमिटेड के शेयरों क...