नई दिल्ली, मार्च 9 -- Multibagger Stocks: स्मॉलकैप स्टॉक आरडीबी रिएल्टी इंफ्रास्ट्रक्चर (RDB Realty Infrastructure) को लेकर बड़ा काम मिला है। कंपनी ने शनिवार को एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि उन्हें वर्धमान ग्रुप रियलबिल्ड एलएलपी से मुंबई में एक प्रॉपर्टी बनाने का काम मिला है। इस ऑर्डर के मिलने के बाद अब कंपनी के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे।41 करोड़ रुपये का काम इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए कंपनी को कुल 42 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। इसमें जीएसटी या अन्य कोई टैक्स शामिल नहीं है। इस ऑर्डर में हर एक बिल पर 5 प्रतिशत का रिटेंशन भी होगा। बता दें, कंपनी के पास काम को पूरा करने के लिए 24 महीने का समय है। या फिर 7 मार्च से 2025 से 2 साल तक का समय मिलेगा। पिछले सप्ताह कंपनी ने बताया था कि उसने नॉन एग्रीकल्चर लैंड को बेच दिया। इस जमीन को 60...