नई दिल्ली, जनवरी 11 -- Brahmaputra Infrastructure Ltd: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ब्रह्मपुत्रा इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को एक बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह काम जम्मू में मिला है। इस वर्क ऑर्डर की कुल कीमत 113.54 करोड़ रुपये की है। बता दें, कंपनी ने 9 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज को इस वर्क ऑर्डर की जानकारी दी थी।क्या मिला है काम? एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि उन्हें 113.54 करोड़ रुपये का जम्मू में मिला है। यह काम कंपनी को पीडब्ल्यूडी से मिला है। इस काम को पूरा करने के लिए कंपनी को 18 महीने का समय मिला है। ब्रह्मपुत्रा इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को इस वर्क ऑर्डर के तहत जम्मू में एक कॉम्पलेक्स का निर्माण करना है। यह भी पढ़ें- 19 बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी, नहीं है कोई कर्ज, 5 साल में 114% चढ़ा शेयरशेयर बाजारों में क्या है स्थि...