हाथरस, अक्टूबर 2 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। हरियाणा का एक ठेकेदार कंपनी के 23 लाख रुपये के प्लास्टिक के पाइप को चोरी करके ले गया। कर्मचारियों को धमकी भरे ऑडियों भेज रहा है। साथ ही पचास लाख रुपये की चौथ मांग रहा है। ब्रजगोपाल कंस्टेक्शन कंपनी के एजीएम अनिल कुमार सिंह कोतवाली हाथरस गेट में एक ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ठेकेदार सागर पुत्र रनवीर सिंह निवासी जैनवाग सोनीपत हरियाणा पर आरोप है कि उसे कंपनी ने करीब 53 लाख रुपये का काम हर घर जल योजना के तहत दिया गया। ठेकेदार को गांवों में जाकर पानी की सप्लाई के लिए लाइन बिछाने का काम दिया गया। ठेकेदार ने कुछ गांवों में जाकर काम किया। उसके बाद वह करीब 23 लाख रुपये के प्लास्टिक के पाइप लेकर भाग गया। 19 अगस्त को सागर ने ब्रजगोपाल कंपनी के विलिंग मैनेजर बलवान सिंह को एक धमकी भरा ऑडियो भेज...