मुजफ्फर नगर, अगस्त 21 -- मैसर्स इंडिया केमिकलस एंड फर्टिलाईजर्स के स्वामी मनोज कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह प्रोप्राइटर है। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि थाने की एक ब्रांच ग्राम विरालसी में बफर डिस्ट्रीब्यूटर इंडियन एग्रो मलीक्यूल दूधली रोड नियर महाराणा प्रताप चौक बिरालसी, थाना चरथावल, जिला मुजफ्फरनगर में है। जिसमें स्वामी प्रवीण कुमार ने कंपनी उक्त ने रवि कुमार पुत्र श्री नन्दपाल निवासी माकन नंबर 4 गुनिया जुड्डी दूधली, थाना चरथावल को सेल्स ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया था। जिसमें रवि कुमार को थानाभवन व जलालाबाद व रामपुर देवबंद खतौली व नानौता का एरिया दिया गया था। आरोप है कि रविकुमार ने सेल्स ऑफिसर के पद पर नियुक्त होने के पश्चात कंपनी की शर्ते व नियमों के अनुसार कार्य नहीं किया और कंपनी के कई डिस्ट्रीब्यूटरों से लाखों रुपये लेकर...