गाज़ियाबाद, अगस्त 8 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित वाहनों के फिल्टर बनाने वाली फैक्टरी के सुपरवाइजर के साथ चार अगस्त को महिला कर्मचारी, उसके बेटे व चार अन्य ने मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पूजा कालोनी निवासी सलमान वाहनों के फिल्टर बनाने वाली कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी करते है। उन्होंने बताया कि फैक्टरी में एक महिला दो पुत्री के साथ काम करने आती थी। आरोप है कि महिला की पुत्री का आचरण गलत था। उन्होंने मामले की शिकायत फैक्टरी मालिक से कर दी थी। फैक्टरी मालिक द्वारा महिला से बात करने पर महिला ने उल्टा उन पर आरोप लगाते हुए तेजाब फेंकने की धमकी दी थी। उन्होंने दो अगस्त को स्थानीय पुलिस से मामले की शिकायत कर दी। जिस पर गुस्साई महिला पुत्र सूरज और चार साथियों के सा...