नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- सिट्रोन इंडिया के लिए एक बार फिर C5 एयरक्रॉस SUV का खाता नहीं खुला। कहने को कंपनी ने नवंबर में इस साल की अपनी दूसरी सबसे बड़ी बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने बीते महीने कुल 1,224 यूनिट बेचीं। नए GST ने इस प्रीमियम कार की कीमत में 2.67 लाख के टैक्स की कटौती भी की है। पहले इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 39.99 लाख रुपए थी, जो अब 37.32 लाख हो गई है। इस कार पर अब 6.68% की टैक्स कटौती गई गई है। कंपनी इस कार को सिंगल वैरिएंट में बेचती है। हालांकि, इसे सिंगल और डुअल टोन कलर में खरीदा जा सकता है।सिट्रोन C5 एयरक्रॉस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इस कार में 1997cc, DW10FC 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है। ये 177 PS का पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। कार में 52.5 लीटर का फ्यूल ट...