नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- स्कोडा ने बीते महीने यानी मार्च, 2025 में हुई अपनी कार बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। स्कोडा की कारों को बीते महीने कुल 7,422 ग्राहक मिले हैं। बता दें कि स्कोडा काइलाक (Skoda Kylaq) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। स्कोडा काइलाक को बीते महीने कुल 5,327 नए ग्राहक मिले। इस दौरान स्कोडा काइलाक ने कंपनी की कुल कार बिक्री में अकेले 71.77 पर्सेंट की हिस्सेदारी हासिल कर ली। आइए जानते हैं इस दौरान कंपनी के दूसरे सभी मॉडलों की बिक्री के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- झटका! अब कभी नहीं खरीद पाएंगे फॉर्च्यूनर का ये वाला वैरिएंट, कंपनी ने किया बंद30% से ज्यादा घट गई कुशाक की बिक्री बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्कोडा स्लाविया रही। स्कोडा स्लाविया ने इस दौरान 12.74 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1...