नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- स्कोडा के लिए साल 2025 बेहद शानदार गुजरा है। इस साल कंपनी के पोर्टफोलियो में काइलक SUV शामिल हुई थी। इस एंट्री लेवल मॉडल ने देखते ही देखते बाजार में कब्जा कर लिया। इतना ही नहीं, ये कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन गई। इसके पास कंपनी का लगभग 60% से ज्यादा मार्केट शेयर है। नए GST स्लैब से इसक कार की कीमत में कटौती हुई है। GST कम होने का असर आर्मी कैंटीन पर मिलने वाली कारों पर भी हुआ है। दरअसल, कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर जवानों से सिर्फ 14% GST ही लिया जाता है। Cars24 के मुताबिक, स्कोडा कायलक सिग्नेचर 1.0 TSI MT की CSD प्राइस 6.65 लाख रुपए है। वैरिएंट के आधार पर ये SUV नॉर्मल शोरूम पर करीब 1 रुप तक सस्ती मिल रही है। कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) रक्षा मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एकमात्र ...