नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के लिए अगस्त 2025 का महीना बेहद शानदार रहा। कंपनी ने सिर्फ एक महीने में 6,578 गाड़ियां बेच डालीं जो पिछले साल अगस्त की तुलना में पूरे 52 पर्सेंट ज्यादा है। एक बार फिर MG Windsor EV ने धूम मचा दी और लगातार ग्यारहवें महीने भी देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार बनी रही। बता दें कि जुलाई के मुकाबले इसकी सेल्स 5 पर्सेंट बढ़ गईं। वहीं, छोटी MG Comet ने भी रिकॉर्ड बना दिया और अगस्त में 21 पर्सेंस ज्यादा बिकी। आइए जानते हैं बिक्री की पूरी डिटेल्स।नेटवर्क में भी आई तेजी सिर्फ बिक्री ही नहीं बल्कि कंपनी ने अपना नेटवर्क भी तेजी से बढ़ाया। अगस्त में 3 नए डीलरशिप खोले गए जिससे अब MG की पहुंच देश के 90 पर्सेंट हिस्सों तक हो गई है। कंपनी के अब 543 से ज्यादा सेल्स और सर्विस आउटलेट्स हैं जो 270 शहरों में फैले...