लखनऊ, नवम्बर 9 -- गुड़ंबा इलाके में पीपीएल कंपनी के यूपी, उत्तराखंड हेड ने खुद के खिलाफ गलत आरोप लगाकर फर्जी शिकायत करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि मेल करने वाले ने कंपनी के अफसरों के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, कापी राइट विभाग के अफसरों को मेल भेजकर उन पर गलत आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में पीड़ित ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत के साथ ही गुड़ंबा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गुड़ंबा के आलोक नगर कल्यानपुर निवासी कुमार भाष्कर सिंह फोनोग्राफिक परफार्मेस लिमिटेड (पीपीएल) कंपनी में यूपी, उत्तराखंड के हेड हैं। उन्होंने बताया कि 27 जून 2025 को विशाल शर्मा नाम के व्यक्ति ने एक ई-मेल आईडी से उनकी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर को मेल किया। जिसमें उसने भाष्कर सिंह पर कई तरह के गलत कामों में लिप्त होने का आरोप लगाया। मेल के ज...