रामपुर, मई 2 -- मेरठ जिले के थाना मुंडाली के गांव भगवानपुर निवासी दुष्यंत शर्मा नार्थ स्टार इन्जीनियरिंग सर्विस कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। जिसमें एनएसईएस कम्पनी को मुरादाबाद रेंज के टावरों का काम मिला था। कंपनी की ओर से वह रामपुर में काम पर आए हुए थे। उनको सूचना मिली थी कि एसआर टेलीकॉम के संचालक और कर्मचारी टावरों को अनावश्यक बंद कर देते हैं। टावरों में तोड़फोड कर उपकरण निकाल लेते हैं। एक सूचन पर मैनेजर दुष्यंत शर्मा अपनी टीम के साथ में धमोरा टावर पर पहुंचे तो एसआर टेलीकॉम के संचालक शाहनवाज हुसैन, अब्दुल, टिंकू और टेक्निशियन बाजिद, नासिर,राजेश,खूब सिंह, इरशाद और कुछ अज्ञात लोग अवैध हथियारों के साथ मौजूद मिले और इन लोगों ने टावरों पर अपना हक जताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट कर जा...