नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- एमटीएआर टेक के शेयर आज रॉकेट बन गए। इन शेयरों ने बुधवार, 10 सितंबर को 5% की बढ़त दर्ज कर 1486 रुपये पर पहुंच गया। यह उछाल कंपनी को क्लीन एनर्जी सेगमेंट में 43.87 मिलियन डॉलर (लगभग 386.06 करोड़ रुपये) के नए अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई। वहीं, कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 14.8 करोड़ रुपये हो गया। कुल ऑर्डर में से 23.28 मिलियन डॉलर (लगभग 204.86 करोड़ रुपये) के ऑर्डर वित्तीय वर्ष 2026 की चौथी तिमाही तक पूरे किए जाएंगे। जबकि 20.59 मिलियन डॉलर (लगभग 181.20 करोड़ रुपये) के ऑर्डर वित्तीय वर्ष 2027 की पहली तिमाही तक डिलीवर कर दिए जाएंगे। भविष्य की संभावनाएं: कंपनी ने यह भी संकेत दिया है कि उसे भविष्य में फ्यूल सेल्स सेगमेंट से और भी व्यापार मिलने की उम्मीद है।मजबूत ऑर्डर ब...