नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Gensol Engineering के प्रमोटर ने हिस्सेदारी को घटाया है। कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी है। इस खबर के आते ही कंपनी के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। कंपनी ने 18 फरवरी को शेयर बाजारों को बताया है कि प्रमोटर ने प्लेज शेयरों की हिस्सेदारी को घटाया है। जिससे स्थिरता आए।2,15,000 शेयरों की हुई बिक्री अपने रिलीज में Gensol Engineering ने बताया है कि 2,15,000 शेयरों को बेचा है। अनमोल सिंह जग्गी ने यह बिक्री की है। प्रमोटर की तरफ से शेयरों की बिक्री के पीछे की वजह वित्तीय स्थितरता लाना है। कंपनी की कोशिश है कि गिरवी रखे शेयरों की संख्या घटाई जाए। बता दें, प्रमोटर के द्वारा बेचे गए शेयर कंपनी की एक प्रतिशत हिस्सेदारी से कम है। कंपनी ने बताया है कि यह बिक्री गिरवी रखे शेयरों से मुक्ति पाने के लिए किया गया है। G...