नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- Honasa Consumer Share: FMCG सेक्टर की जानी-मानी कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड (जो मामाअर्थ, द डर्मा कंपनी और एक्वालॉजिका जैसे ब्रांड्स की मालिक है) से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। कंपनी के प्रमोटर और को-फाउंडर वरुण अलाघ ने कंपनी में अपना भरोसा और मजबूत करते हुए शेयर बाजार में बड़ा निवेश किया है। सोमवार, 29 दिसंबर को वरुण अलाघ ने ब्लॉक डील के जरिए 18.52 लाख शेयर खरीदे, जिसकी जानकारी कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी।क्या है डील रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, वरुण अलाघ ने ये शेयर Rs.270 प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे हैं। इस पूरे सौदे की कुल वैल्यू करीब Rs.50 करोड़ बताई जा रही है। इस खरीदारी के बाद कंपनी में वरुण अलाघ की हिस्सेदारी बढ़कर 10.56 करोड़ शेयर हो गई है, जो अब कंपनी की कुल इक्विटी का 32.45 फीसदी है। वहीं, अगर पूर...