नोएडा, फरवरी 13 -- नोएडा, संवाददाता। करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप में फरारी काट रहे दो आरोपियों ने मुकदमा वापस न लेने पर कंपनी के मालिक और उनके साझेदार को जान से मारने की धमकी दी। सेक्टर-126 पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर है। सेक्टर-168 स्थित छपरौली बांगर निवासी सनी ब्रेजा ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी सेक्टर-132 स्थित यूटीसी टॉवर में है। इस कंपनी में वह 33.33 प्रतिशत के शेयर होल्डर हैं। कंपनी से जून 2024 में अर्जुन मेहता और अमित जलाली द्वारा उन्हें नोएडा से असम भेजा गया था। आरोप है कि उन्होंने उनकी कंपनी से 85 लाख रुपये अर्जुन मेहता ने अपने बैंक खाते में लिए और एक करोड़ 25 लाख रुपये का माल की ठगी कर ली थी। इसके संबंध में असम में क्राइम ब्रांच द्वारा सितंबर 2024 में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। इस मुक...