गाज़ियाबाद, सितम्बर 28 -- गाजियाबाद। नोएडा की कंपनी के बिजनेस मैनेजर ने फर्जी फर्मों के वर्क ऑर्डर से लाखों का माल हड़प लिया। फर्जीवाड़ा पता लगने पर आरोपी से रकम मांगी तो उसने अज्ञात बदमाशों ने कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि पर हमला कर दिया। प्रतिनिधि ने कोर्ट के आदेश पर वेव सिटी थाने में एक नामजद समेत तीन के खिलाप केस दर्ज कराया है। बिजेंद्र कुमार का कहना है कि वह नोएडा सेक्टर-16 एच-ब्लॉक के कैप्टन विजयंत थापर मार्ग स्थित यूजी फ्लोर स्मार्टवर्ल्ड्स डब्यूटीटी नोएडा स्थित क्रिएटिव गैलीलिओ ए़डटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि हैं। वर्ष 2024 से 2026 तक सिविल लाइन सीतापुर निवासी विहान सक्सेना को कंपनी में बिजनेस मैनेजर नियुक्त किया गया था। उसका कार्य कंपनी के व्यापार को बढ़ाना, कंपनी की तरफ से चेक जारी करना, भुगतान कराना, ऑर्डर को निश...