हरिद्वार, जून 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। बहादराबाद थाना क्षेत्र के बाहदरपुर सैनी, शान्तरशाह में कंपनी के बाहर कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया। इसके साथ ही आपस में जमकर मारपीट की। पुलिस ने मारपीट कर रहे सात युवकों को गिरफ्तार किया। एक कंपनी के बाहर कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। सूचना पर मौके पर पुलिस टीम ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया लेकिन युवक नहीं माने और पुलिस से भी अभद्रता करने लगे। पुलिस के बार-बार समझाने के बावजूद जब आरोपित उग्र होकर गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सात लोगों को मौके से हिरासत में लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...