हरिद्वार, मई 1 -- हरिद्वार, संवाददाता। श्रमिकों ने सिडकुल की पैनासोनिक लाइफ सोल्यूशन कंपनी गेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्य सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। इससे कई घंटे तक यातायात ठप रहा और आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस ने श्रमिक नेताओं समेत 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसओ मनोहर भंडारी ने बताया कि प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले इंकलाब मजदूर यूनियन के नेता पंकज बवाड़ी, आइटीसी कंपनी के जयप्रकाश, गोविंद सिंह, महिपाल सिंह, अभिषेक पाल, सूरज अवस्थी, संदीप, सुनील, अरुण, बृजेश, और नासिर सहित करीब 100 अन्य प्रदर्शनकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। की है।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़...