बागपत, मई 12 -- बागपत।नगर पालिका परिषद में रविवार को सफाई कर्मचारियों और नगर पालिका सभासदों के बीच बैठक आयोजित हुई, जिसमें नगर की सफाई व्यवस्था को सुधारने और सफाई कर्मचारियों के हितों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता वार्ड-8 के सभासद व भाजपा नेता संजय रुहेला ने की। इस दौरान सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष नवीन कुमार, उनके सहयोगी व सफाई नायक सतीश कुमार भी मौजूद रहे। बैठक में सभी 25 सभासदों ने कहा कि नगर में कार्यरत सफाई कर्मचारी प्रतिदिन अपनी उपस्थिति संबंधित सभासद के पास दर्ज कराएंगे। इससे नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी में हो रही अनियमितता व कथित 'बंदरबांट' पर अंकुश लगेगा। साथ ही, इससे कर्मचारियों और सभासदों के बीच की दूरी भी कम होगी, जिससे नगर की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाई जा सकेगी। वही सफाई नायक सतीश कुमार ने बताया कि प...