मऊ, जुलाई 2 -- मऊ। थाना कोतवाली क्षेत्र में बाल निकेतन रेलवे फाटक के पास सोमवार की भोर में लगभग ढाई बजे चौरीचौरा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से राजस्थान निवासी 48 वर्षीय प्राइवेट कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर की मौत के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। राजस्थान के थाना छिकर जनपद वीवराल निवासी 48 वर्षीय प्राइवेट कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित कुमार पुत्र मंहगी लाल सोमवार को मऊ आए थे। इस बीच सोमवार की भोर में लगभग ढाई बजे गोरखपुर से वाराणसी जाने वाली चौरीचौरा एक्सप्रेस ट्रेन शहर कोतवाली के बालनिकेतन रेलवे क्त्रांसिंग से होकर गुजर रही थी, इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में प्रोजेक्ट मैनेजर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। हादसे की सूचना मिलते ही जीआरपी प्रभारी राजकपूर सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर शव कब्जे...