चम्पावत, सितम्बर 8 -- टनकपुर। एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में बीते दिवस सेफ्टी टेंक की सेंटरिंग खोलने के दौरान हुई दो लोगों की मौत के मामले में काम कर रही कंपनी के प्रबंधक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हादसे में कंपनी के इंजीनियर और श्रमिक की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने कोतवाली टनकपुर में अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी रामपुर के स्वामी प्रखर अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद ही परिजन मृतकों के शव लेने के लिए राजी हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...