नई दिल्ली, अप्रैल 5 -- रेनो इंडिया के पोर्टफोलियो में एकमात्र SUV काइगर है। कंपनी इस महीने अपी इस कॉम्पैक्ट SUV पर 88,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। दरअसल, काइगर के मॉडल ईयर 2025 पर 58,000 रुपए तक का लाभ मिल रहा है। जबकि मॉडल ईयर 2024 पर कंपनी 88,000 रुपए तक की कुल छूट दे रही है। काइगर के लोअर-स्पेक RXE और RXL वैरिएंट पर सिर्फ लॉयल्टी बेनिफिट मिलेगा। कंपनी ग्राहकों को 8,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट या 4,000 रुपए का रुरल बेनिफट भी दे रही। ग्राहकों को 3,000 रुपए का रेफरल बोनस भी मिलेगा। बता दें कि काइगर की एक्स-शोरू म कीमतें 6.09 लाख से 11.22 लाख रुपए तक हैं।रेनो काइगर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस नई काइगर SUV को नए नॉर्म्स के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, LED हेडलैम्प्स, एलॉय व्हील्स औ...