नई दिल्ली, मई 28 -- टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग के शेयरों में बुधवार को 12% की जोरदार तेजी दर्ज की गई। कंपनी ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के शानदार नतीजे पेश किए। कंपनी का रेवेन्यू 86% बढ़कर Rs.815.79 करोड़ हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले काफी बेहतर है।क्यों उछले शेयर? 1. मुनाफे में बंपर वृद्धि उछाल: BITDA (ऑपरेशनल मुनाफा) पिछले साल के Rs.54.42 करोड़ से बढ़कर Rs.126.71 करोड़ हो गया। शुद्ध लाभ (Net Profit) भी 74% बढ़ा। EBITDA मार्जिन 12.4% से 15.5% पर पहुंचा। 2. पूरे साल का रिकॉर्ड: FY25 में रेवेन्यू Rs.2,268.6 करोड़ रहा, जो पिछले 5-6 साल का सबसे ऊंचा स्तर है। कैश फ्लो पॉजिटिव हुआ, यानी कंपनी के पास पैसा बढ़ रहा है।कौन-कौन निवेश कर रहा है? मार्च तिमाही के अंत में भारत के घरेलू म्यूचुअल...