नोएडा, अक्टूबर 8 -- दादरी, संवाददाता। दादरी कोतवाली क्षेत्र के बील गांव में एक वेयरहाउस का निर्माण कर रही कंपनी के निदेशक ने कुछ दबंग लोगों पर दो लाख रुपये वसूली नहीं देने पर हमला करने और धमकाने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने छह नामजद और कुछ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गाजियाबाद के रहने वाले नीरज चौधरी ने न्यायालय को बताया कि वह एक कंपनी के निदेशक है। उनकी कंपनी द्वारा दादरी कोतवाली क्षेत्र के बील अकबरपुर गांव में एक वेयरहाउस का निर्माण करवाया जा रहा है। पीड़ित निदेशक के मुताबिक वेयरहाउस के निर्माण के दौरान कुछ दबंग किस्म के लोग साइट पर पहुंचे और दो लाख रुपये महीने वसूली देने का दबाव बनाया। रकम नहीं देने पर काम नहीं करने देने और भुगत लेने की धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि वसूली नहीं...