नई दिल्ली, मार्च 16 -- भारतीय ग्राहकों के बीच फॉक्सवैगन एक जाना पहचाना नाम है। अपनी सेफ्टी के लिए मशहूर फॉक्सवैगन ने बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में हुई कंपनी की बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। बता दें कि बीते महीने फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) ने कंपनी की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान फॉक्सवैगन वर्टस की बिक्री में 2.34 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी देखी गई। आइए जानते हैं इस दौरान कंपनी के दूसरे मॉडल की बिक्री के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- लंबे अरसे से नहीं डोल रहा इस SUV का सिंहासन, अकेले 48% मार्केट पर किया कब्जातीसरे नंबर पर रही टिगुआन बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फॉक्सवैगन टाइगुन रही। फॉक्सवैगन टाइगुन ने इस दौरान कुल 1,271 यूनिट कार की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान सालाना आधार पर फॉक्सवैगन टाइगुन की बिक्...