नोएडा, अक्टूबर 5 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-63 में केबल तार से संबंधी काम करने वाली कंपनी के दूसरे तल पर शनिवार सुबह दस बजे आग लग गई। इस दौरान सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया। घटना में लाखों का सामान जलकर राख हुआ है। दमकल की छह गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि शनिवार सुबह दस बजकर 12 मिनट पर कंट्रोल रूम पर सेक्टर-63 स्थित क्लो नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के दूसरे तल पर आग लगने की सूचना मिली। जिस समय आग लगी, उस तल पर करीब 18 लोग काम कर रहे थे। सभी पांच से दस मिनट पहले की कंपनी के अंदर दाखिल हुए थे। जब तक अग्निशमन विभाग से दमकल की गाड़ियां पहुंचती, अंदर एक एलपीजी सिलेंडर फट गया। इससे आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। अग्निशमन टीम पहुंचते ही आग पर काबू पाने में जुट ...