मेरठ, मई 28 -- कंकरखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी के डिविजन मैनेजर पर अज्ञात हमलावरों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मथुरा में कोसीकलां स्थित तांगड़ा मोहल्ला निवासी मोहन श्याम ने बताया कि वह भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी में डिविजन मैनेजर हैं। 26 मई को अपने रीजनल ऑफिस मेरठ मीटिंग में आए थे। शाम को वह वापस लौट रहे थे। कंकरखेड़ा से हाईवे पर पहुंचते ही पांच-छह अज्ञात युवकों ने उन्हें रोका और लाठी डंडों से हमला कर दिया। वह शोर मचाते हुए भागकर पास ही एक टाइल्स बिक्री करने वाली दुकान पर पहुंचे, जहां कुछ लोगों को देख हमलावर भाग गए। इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज चेक कर हमलावरों को दबोचा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान क...