फरीदाबाद, अगस्त 2 -- फरीदाबाद। अपराध शाखा सेक्टर-30 ने कंपनी के खाते से 20 लाख 57 हजार रुपये निकालने के मामले में पूर्व लेखाकार मोहित सारोत को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कंपनी की चेक बुक चुराकर फर्जी हस्ताक्षर से पैसे निकाले। पुलिस पहले ही तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि निदेशक हरविन सिंह की शिकायत पर थाना सेक्टर-31 में मामला दर्ज हुआ था। मोहित सारोत नवंबर 2024 तक एक्सक्यूसाइट एंटरप्राइजेज कंपनी में लेखाकार था। नौकरी छोड़ते समय वह कंपनी से खाली चेक बुक उठा लाया और उस पर फर्जी हस्ताक्षर कर अपने साथियों विनय, मोहित व साहिल को चेक दे दिए। इन चेकों के जरिए साहिल के खाते में 16 लाख 77 हजार रुपये डाले गए थे। विनय, मोहित और साहिल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब मुख्य आरोपी मोहित सारोत को अदालत में पेश...