नई दिल्ली, अगस्त 28 -- इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में 28 अगस्त, गुरुवार को एक बड़ा सौदा हुआ है, जिसमें 5,135.5 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद-बिक्री हुई है। इस ब्लॉक डील के बाद कंपनी के शेयरों की कीमत में 5% तक की गिरावट देखी गई। इस साल अबतक इस शेयर ने 26 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि, एक साल में इंडिगो का यह शेयर 19 पर्सेंट से अधिक चढ़ा है। दूसरी तरफ छह महीने में इसने करीब 30 प्रतिशत की उड़ान भरी है। आज पौने 11 बजे के करीब 4.26 पर्सेंट नीचे 5792 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।शेयरों की कीमत में गिरावट इस सौदे का सीधा असर कंपनी के शेयरों की कीमत पर हुआ है। गुरुवार को शेयरों की कीमत 4.3% गिरकर 5,783 रुपये प्रति शेयर हो गई। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 25% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है।राकेश गंगवाल होंगे ...