लखनऊ, नवम्बर 5 -- विकासनगर इलाके में रिंगरोड आदिलनगर स्थित एडीएलडी टोयोटा शोरूम के कंपनी प्रबंधन ने कैशियर और एकाउंट मैनेजर पर 8.77 लाख रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया है। विकासनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। कंपनी के वित्तीय नियंत्रक व अधिकृत हस्ताक्षरी तरुण केशवानी के मुताबिक कंपनी के कैशियर संदीप पाल और एकाउंट मैनेजर करूणेश शुक्ला ने मिलकर फर्जी बिल और दस्तावेज तैयार कर कंपनी की नगद राशि में गड़बड़ी की। आरोप है कि इन लोगों ने ग्राहकों से प्राप्त नगद भुगतानों की प्रविष्टियों में फेरबदल करते हुए एक ग्राहक की रकम दूसरे ग्राहक के नाम दर्ज की। इसके बाद रिकॉर्ड में वास्तविक राशि घटाकर बची रकम को निजी उपयोग में इस्तेमाल किया। बताया कि 8 अप्रैल 2024 को कंपनी के सीईओ बाला सुब्रमण्यम ने जब आंतरिक जांच की तो इस अनियमितता का खुलासा हु...