नोएडा, नवम्बर 8 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-57 स्थित एक कंपनी में मरम्मत को आए 1566 मोबाइल फोन गायब हो गए। कंपनी के कर्मचारियों और दो सिक्योरिटी गार्ड समेत आठ लोगों पर गबन करने का आरोप लगा है। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16 स्थित पैराइडाइज ग्रीन विला में रहने वाले सूरज कुमार दास ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर-57 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में सिविलियन स्विच बोर्ड ऑपरेटर (सीएसबीओ) के पद पर कार्यरत हैं। कंपनी में नामी मोबाइल कंपनी के इस्तेमाल किए हुए मोबाइल फोन कंपनी के माध्यम से मरम्मत होने के लिए आते हैं। एक विक्रेता के माध्यम से जानकारी हुई कि कंपनी में मरम्मत के लिए आए मोबाइल फोन बाजार में सस्ते दामों पर बिक रहे हैं। आनन-फानन में कंपनी में आंतरिक जांच के लिए टीम ...