नोएडा, अगस्त 13 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-10 स्थित फर्नीचर कंपनी के कार्यालय में बुधवार दोपहर आग लग गई। मामले की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कार्यालय में फंसे 50 से अधिक कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। सेक्टर-10 स्थित एमपीवी टावर की चौथी मंजिल पर फर्नीचर कंपनी का कार्यालय है। बुधवार दोपहर अचानक शॉर्ट सर्किट के बाद धुआं उठने लगा। देखते ही देखत उस तल पर बने केबिन में काम कर रहे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। दोपहर 12.15 बजे दमकल विभाग को सूचना दी गई। टीम ने मौके पर आकर एक-एक करके 50 से अधिक कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। दस गाड़ियों की मदद से करीब डेढ़ घंटे में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में दमकलकर्मियों ने नई आधुनिक मशीनों का भी इस्तेमाल किया। सीएफओ ने बताया कि भूतल पर फर्नीच...