सीवान, मई 10 -- भगवानपुर हाट। थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन बना रहे निर्माण कंपनी के कर्मी को मारपीट कर 15 हजार रुपये छीनने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में कंपनी के कर्मी शशिकांत कुमार के आवेदन पर गुरुवार को थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें उसने बनकट निवासी आर के कम्युनिकेशन के मालिक गयासुद्दीन अंसारी और उनके सहयोगियों को आरोपित किया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...