धनबाद, जून 18 -- धनबाद। यूनिफाइड इलेक्ट्रिकल्स इंजीनियर्स के कर्मचारी साधिन डे पर 97 लाख 95 हजार 662 रुपए की ठगी का आरोप लगा है। कंपनी के मालिक सह पांडरपाला भूली बाइपास रोड निवासी धनंजय सिंह ने धनबाद थाने में शिकायत की है। पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी रेलवे में इलेक्ट्रिक से संबंधित काम करती है। कंपनी का काम कई राज्यों में फैला है। कई कर्मी कंपनी के अधिन काम करते हैं। आसनबनी यादवपुर के रहने वाले साधिन डे को कंपनी के वित्तीय लेन-देन करने और ब्योरा रखने की जिम्मेदारी दी गई थी। कंपनी की ओर से उसे एसबीआई आइएसएम शाखा का अकाउंट वित्तीय लेन-देन के लिए दिया गया था। इस दौरान कंपनी को वित्तीय नुकसान होने लगा। जांच में पता चला कि 2023 से लगातार साधिन डे बैंक खाते का अवैध ढंग से इस्तेमाल कर पैसे की निकासी कर रहा था। पता चला कि काफी मोटी रकम दूसरे खात...