लखनऊ, नवम्बर 17 -- सरोजनीनगर स्थित इंस्टाकार्ट सर्विसेज कंपनी हब के तीन कर्मियों पर सात लाख के 15 मोबाइल फोन गायब करने का आरोप लगाते हुए कंपनी के अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि शैलेश गौड़ के मुताबिक कंपनी का मुख्य कार्यालय बंगलुरु में है। इसके अलावा कई राज्यों में कंपनी के हब हैं, जहां से फ्लिपकार्ट और कुछ अन्य कंपनियों द्वारा लोगों को माल भेजा जाता है। सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित हब में उन्नाव के धुनहीखेड़ा निवासी सर्वजीत सिंह, कुशीनगर के पिपरा निवासी चंदन कुमार व कन्नौज के बसता निवासी योगेंद्र डिलीवरी एसोसिएट हैं। शैलेश के मुताबिक सितंबर में ट्रांसपोर्टनगर हब में मानक प्रक्रिया के चलते शिपमेंट का सत्यापन हो रहा था। सत्यापन के दौरान पता चला कि 15 मोबाइल फोन शिपमेंट के साथ छेड़छाड़ की गई थी। डिब्बों में ...