दरभंगा, दिसम्बर 8 -- लहेरियासराय। कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के कर्मचारियों द्वारा चार लाख 28 हजार 931 रुपये गबन का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज के सीनियर कैश कार्यकारणी के एरिया मैनेजर अफजल हुसैन ने बहादुरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इसमें उन्होंने कहा है कि कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के सनिचरा गांव के रहने वाले राम शोभित कुमार को कैश कलेक्शन के लिए कर्मचारी नियुक्त किया गया था। उसने एकमी घाट के रहने वाले राजकरण से चार लाख 28 हजार 931 रुपये कलेक्ट किया और बैंक में जमा नहीं किया। कर्मचारी ने झूठी रिपोर्ट दे दी कि उस दिन कोई नगद कलेक्शन नहीं किया गया। बाद में राजकरण ने 28 नवंबर को मुख्य कार्यालय में शिकायत की कि कर्मचारी राम शोभित कुमार ने उसके यहां से रुपये कलेक्ट किया, पर उसने रुपये जमा नहीं ...